शिमला :हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार अभियान तेज हो गया है. रविवार को 62 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के 30 चेहरों ने प्रचार किया तो अब पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार के रण में उतार दिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. (BJP star campaigners in Himachal) (Himachal election 2022)
2 नवंबर को स्मृति ईरानी करेंगी प्रचार-हिमाचल में स्मृति ईरानी एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार 2 नवंबर को सुबह 11 बजे किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दोपहर करीब डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि ये दोनों सीटें मौजूदा समय में कांग्रेस के पास हैं. (Smriti Irani in Himachal)
4 नवंबर को नितिन गडकरी करेंगे प्रचार- हिमाचल में नितिन गडकरी एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार 4 नवंबर को सुबह 11 बजे बिलासपुर जिले की झंडुता विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वो कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगें. गौरतलब है कि कांगड़ा विधानसभा सीट से साल 2017 में कांग्रेस के पवन काजल ने चुनाव जीता था. लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पवन काजल ने बीजेपी का दामन थाम लिया और अब वो कांगड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हैं. (Nitin Gadkari in Himachal)
गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी. बीजेपी ने हिमाचल चुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को सूची जारी की थी. जिसमें पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी संगठन से जुड़े बड़े चेहरे शामिल है. हिमाचल में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रचार के रण में उतर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : 4 और 6 नवंबर को हिमाचल में योगी आदित्यनाथ, 6 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा