शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार का दौर चल रहा है. जिसे देखते हुए बीजेपी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के कई आला नेता हैं. 12 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमाचल के सियासी रण में उतर रहे हैं. (BJP star campaigners in himachal) (Himachal Election 2022)
हिमाचल में अमित शाह, 1 और 2 नवंबर को करेंगे प्रचार-गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर को दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो 6 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार 1 नवंबर को अमित शाह चंबा के अलावा मंडी जिले की करसोग और शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. इसके बाद एक नवंबर को अमित शाह का शिमला में रहेंगे और सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. (Amit Shah in Himachal) (Amit Shah to campaign in Himachal)
2 नवंबर को अमित शाह सुबह करीब 11 बजे हमीरपुर जिले की नादौन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद अमित शाह कांगड़ा जिले की धर्मशाला और सोलन जिले की नालागढ़ सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
दो दिन में योगी आदित्यनाथ की 6 रैलियां- हिमाचल के चुनावी रण में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हुंकार भरेंगे. हिमाचल में योगी आदित्यनाथ 2 और 4 नवंबर को छह विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. बुधवार 2 नवंबर को योगी हमीरपुर जिले की बड़सर, मंडी जिले की सरकाघाट और सोलन जिले की कसौली सीट पर रैली करेंगे. जबकि गुरुवार 2 नवंबर को योगी आदित्यनाथ कांगड़ा जिले की ज्वाली और ज्वालामुखी सीट के साथ बिलासपुर जिले की घुमारवीं सीट पर प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. (Yogi Adityanath in Himachal) (Yogi Adityanath to campaign in Himachal)