हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बलबीर वर्मा बोले: आपदा के 2 महीने बाद आई हिमाचल की याद, प्रियंका गांधी वाड्रा याद करें 1500 रुपये दिलाने का वादा

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. वहीं, प्रभावित लोगों से भी मिल रही हैं. जिस पर भाजपा प्रवक्ता और चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि.... पढ़ें पूरी खबर

BJP spokesperson and Chaupal MLA Balbir Verma
भाजपा प्रवक्ता और चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:54 PM IST

भाजपा प्रवक्ता और चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा

शिमला:मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर आई. इस दौरान उन्होंने कुल्लू और मंडी जिले के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मिली. अब इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता और चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि आपदा के 2 महीने बाद प्रियंका गांधी को हिमाचल की याद आई और आपदा के समय कोई कांग्रेस का बड़ा नेता हिमाचल नहीं पहुंचा.

'आपदा के समय नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता': बलबीर वर्मा ने कहा कि आपदा को ढाई महीने का वक्त होने को आया है और अब प्रियंका गांधी हिमाचल के दौरे पर आई हैं. उन्हें इतने वक्त बाद हिमाचल की याद आई. बलवीर वर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा के समय कांग्रेस का कोई केंद्रीय नेता हिमाचल नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई. बलवीर वर्मा ने प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से 1500 रुपये दिलाने का वादा किया था, लेकिन आपदा के बुरे समय में भी प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 नहीं दिए जा रहे हैं.

दूसरी तरफ बलवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निशाने पर लिया और आर्थिक स्थिति का रोना न रोने की बात कही. बलवीर वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के समय भी आपदा जैसे हालात थे. ऐसे में जब टैक्स, एक्साइज और अन्य किसी माध्यम से सरकार को आय नहीं हो रही थी ऐसे समय में भी जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कर्मचारियों को वक्त पर वेतन दिए बरसात से तब भी सड़कें खराब हुई थी फिर भी जयराम ठाकुर ने सड़कें बहाल रखी.

'केंद्र सरकार एडवांस में मदद कर रही है': इस दौरान बलवीर वर्मा ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी हिमाचल प्रदेश में आपदा आई और भयंकर नुकसान हुआ, लेकिन आपदा का केवल 7 फीसदी पैसा हिमाचल को मिला, जबकि अभी केंद्र सरकार एडवांस में मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आर्थिक हालातो का रोना रो रहे हैं. उन्होंने पूछा मुख्यमंत्री कर्ज लेकर कर्मचारियों का वेतन दे सकते हैं तो बागवानों के लिए काम क्यों नहीं करते.

ये भी पढे़ं-विदेशी सेब पर आयात शुल्क घटाकर प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय कर रही केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details