शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को होटल पीटरहॉफ में भाजपा की बैठक (BJP meeting at Hotel Peterhoff shimla) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट होकर एमसी शिमला और विधानसभा चुनावों में उतरने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि संगठन संगठित होता है तो कोई भी ताकत भाजपा को हरा नहीं सकती. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और इसके पीछे हमारे कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत है और लाखों कार्यकर्ताओं का त्याग और निस्वार्थ भाव है.
भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक (BJP Shimla parliamentary constituency meeting) का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप द्वारा की गई. बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन एवं भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा विशेष रूप में उपस्थित रहे. बैठक का संचालन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया द्वारा किया गया. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा एकजुट होकर आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार होना है.
सौदान सिंह ने कहा कि हाल ही में हुए राज्यों के चुनावों में जनता ने भाजपा को भरी मत दिया है और उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश एवं मणिपुर में भाजपा की सरकार ने फिर एक बार सरकार बनाई है. इस बार हिमाचल में भी हम पूर्व प्रथाओं को तोड़ते हुए हम एक बार फिर भाजपा की मजबूत सरकार बनाएंगे. भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि हमें आत्मचिंतन की आवश्यकता है, जिसके लिए इस महत्वपूर्ण बैठक को बुलाया है.