शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए जा रहे वोटों पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस चुनाव के लिए फर्जी वोट बनवा रही है. इसी कड़ी में अपनी मांग को लेकर शिमला भाजपा सोमवार को चुनाव आयोग पहुंची. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी भी शिमला भाजपा के नेताओं के साथ वहां पहुंचे और राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने मांग उठाई है कि फर्जी वोटों को मतदाता सूची से बाहर किया जाए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कश्यप ने कहा कि शिमला नगर निगम की चुनाव प्रक्रिया में वोट बनाने का क्रम जारी है. वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए भारी संख्या में फर्जी वोट बनाकर नगर निगम चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री एवं सरकार के कुछ मंत्रियों के घरों में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं.