30 अक्टूबर को भाजपा के 30 नेता 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार - भाजपा की तीस अक्टूबर को रैलियां
हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)
भाजपा की तीस अक्टूबर को रैलियां
By
Published : Oct 28, 2022, 12:44 PM IST
|
Updated : Oct 28, 2022, 3:52 PM IST
शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)
केंद्र सरकार के 5 मंत्री, राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम- 30 अक्टूबर को 62 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल है.
इसके अलावा हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के मंत्रियों के अलावा, हिमाचल के सांसद, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, हिमाचल बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा पार्टी के कई आला नेता भी 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे.