शिमला: भाजपा के बड़े नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, हिमाचल में चुनावी रैलियां करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कल भरमौर में रैली: नितिन गडकरी आज भरमौर में डॉ. जनकराज के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे. अनुराग ठाकुर चार रैलियां करेंगे. वह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के छत छंजयार में एक चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद वह झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भडोलिया और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर और तलयाणा में जनसभा में रैली करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार चुनावी जनसभा करेंगे. वह सुबह पहले किन्नौर जाएंगे और वहां पर रिकांगपिओ के सजाऊ पिपलु में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी और बाद में अपने सिराज क्षेत्र के थाची मैदान में जनसभा करेंगे. शाम को वह मंडी विधानसभा के स्कोडी पुल पार्किंग में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज शिमला आ रहे हैं. वह शिमला में मीडिया से भी रूबरू होंगे.