शिमला:भाजपा ने कांग्रेस की चुनाव से पहले लोगों को दी जा रही गारंटियों पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी (National Spokesperson BJP Aparajita Sarangi) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Aparajita Sarangi Press Conference) में कहा है कि महिलाओं को अगर हर माह 1500 रुपए दिए जाते हैं, तो इसके लिए हर साल 3,306 करोड़ की जरूरत पड़ेगी. पांच सालों में इस पर 16,530 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे. अगर कांग्रेस सरकार बनती भी है तो वह इसके लिए कहां से बजट लाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रिंयका गांधी ने भी सोलन की रैली में महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की जिक्र बिना किसी कैलकुलेशन के दिया. इसी तरह प्रियंका गांधी ने उतर प्रदेश के चुनाव में भी 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया, लेकिन वहां की जनता ने उस नारे को स्वीकार नहीं किया. इसका नतीजा रहा है कि कांग्रेस जिन 399 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, उनमें से 387 पर जमानत ही जब्त हो गई.
कांग्रेस की गारंटियों पर BJP ने उठाए सवाल. हिमाचल की जनता समझदार:उन्होंने कांग्रेस की सभी गारंटियों पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि कांग्रेस राजस्थान और छतीसगढ़ में किए वादों को पूरे नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि हिमाचल जनता भोली जरूर है मगर समझदार है. जनता कांग्रेस के इस झांसे में नहीं आएगी. अपराजिता सारंगी ने कहा कि ओपीएस बहाल करने की बात कर रही है, लेकिन यह वही कांग्रेस है, जिसकी सरकार ने हिमाचल में पुरानी पेंशन को मंजूरी दी थी. अब वह इस कर्मचारियों को गुमराह कर रही है.
यूपीए सरकार ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया:उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर विचार करेगी. भाजपा प्रवक्ता ने केंद्र की मोदी सरकार और जयराम सरकार की हिमाचल के लिए कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल को मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क की सौगातें दी हैं. मोदी सरकार ने हिमाचल को एम्स और छह मेडिकल कॉलेज भी दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र में रही अटल वाजपेयी सरकार के समय में हिमाचल के बद्दी नालागढ़ को फार्मा हब की सौगात मिली थी. आज यह क्षेत्र पूरे विश्व को करीब 35 फीसदी दवाईयां की मांग को पूरा कर रहा है. इसके विपरीत केंद्र में रही यूपीए सरकार ने हिमाचल को कुछ भी नहीं दिया.
पढ़ें-द्रंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को उनके ही शिष्य से मिलेगी टक्कर
लगातार गिर रहा कांग्रेस का ग्राफ:भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. साल 1994 में जहां देश में हुए आम चुनावों 82 फीसदी सीटें हासिल थीं. वहीं, 2019 में हुए चुनावों में उसको 88 फीसदी सीटों पर मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी नाव है, जिसमें ऐसा कोई नाविक नहीं है, जो लोगों में विश्वास पैदा कर सके. उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल संचालित अध्यक्ष बताया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वे कह रही हैं हिमाचल की सारी सीटें जीताकर राहुल गांधी की गोद में रख देंगे. यह बयान एक परिवार के महिमामंडन को दर्शाता है.
अपराजिता सारंगी ने हिमाचल में जयराम सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हिमाचल में हर वर्ग को राहत दी है. हिमाचल में महिला सशक्तिकरण और सम्मान को सुनिश्चित किया है. हिमाचल में मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 31 हजार की मदद दी जा रही है. इसी तरह मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 4.35 लाख परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और दो सिलेंडर फ्री दिए. राज्य में 5247 स्वंय सहायता समूह गठित किए, लैंगिंक समानता को बढ़ावा देने के लिए बेटी है अनमोल योजना लागू की है, जिसके तहत 21 हजार रुपए दिेए जा रहे हैं.