हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा, प्रदेश भर में प्रदर्शन, NIA जांच की मांग - chamba news in hindi

मनोहर हत्याकांड को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. आज भाजपा नेता प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत शिमला सहित सभी जिलों में भाजपा प्रदर्शन कर रही है. भाजपा ने मनोहर हत्याकांड मामले में एनआईए जांच की मांग कर रही है.

Manohar murder case
मनोहर हत्याकांड मामले में सड़क पर उतरी भाजपा

By

Published : Jun 17, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 2:46 PM IST

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चंबा में हुई मनोहर की हत्या को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा इस मामले को लेकर सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रही है. आज प्रदेश भर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मनोहर हत्याकांड मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग कर रहे हैं.

मनोहर हत्याकांड को लेकर भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा चंबा जम्मू कश्मीर के साथ लगता है और वहां पर आतंकी घटनाएं आए दिन होती रहती है. ऐसे में वहां पर एक युवक की विशेष समुदाय द्वारा निर्मम हत्या कर दी जाती है और इस मामले को लेकर सरकार गंभीर नहीं नजर आई. शव के टुकड़े करके बोरी में भर कर फेंक दिए गए. प्रदेश सरकार पुलिस विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते लोग में काफी रोष है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा बीते दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मनोहर के पीड़ित परिवार से मिलने सलूणी जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपने भाषणों में जगह-जगह कहते हैं कि उन्होंने प्रदेश में 95% हिंदू आबादी वाले लोगों को हराकर सत्ता हासिल की है, उनके जो बोलने का मतलब यही था और उसी का यह परिणाम है कि एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी.

उन्होंने कहा इस मामले की हर तरह से जांच की जानी चाहिए और मामले की जांच एनआईए से करवाई जाए, ताकि उस हत्यारे के तार कहां से जुड़े हैं, उसका खुलासा हो सके. उन्होंने कहा इस मामले कि एनआईए से जांच करवाने को लेकर आज प्रदेश भर में भाजपा धरना प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें:Manohar Murder Case: सभी जिलों में आज भाजपा का धरना-प्रदर्शन, मनोहर हत्याकांड में जताई गहरी साजिश की आशंका

Last Updated : Jun 17, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details