बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल. शिमला:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को 1 साल पूरा होने पर धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है. वहीं, इसको लेकर भाजपा हमलावर है और प्रदेश भर में 11 दिसंबर को आक्रोश दिसव के रूप में मनाने जा रही है. भाजपा आरोप लगा रही की 1 साल के कार्यकाल में प्रदेश में कोई नया काम तो सरकार ने किया नहीं और कांग्रेस सरकार जश्न मनाने जा रही है. दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल निराशाजनक है. ऐसे में सरकार किस बात का जश्न मना रही हैं,
राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार ने एक साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं की हैं. नौकरी और नए संस्थान खोलने तो दूर जो संस्थान बीजेपी सरकार ने खोले उन्हें बंद किया गया है. कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में एक भी फैसला नहीं लिया है ऐसे में सरकार की विफलता को आक्रोश दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आज तक के इतिहास में किसी सरकार का यह सबसे निराशाजनक कार्यकाल रहा है. बीजेपी इस दिन पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 11 के बजाए 18 दिसंबर को प्रदर्शन किए जाएंगे.
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह साफ नजर आ रही है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का जो बयान आया है. वह साफ दिखता है कि सरकार और संगठन में तालमेल नहीं है और इतने बड़े कार्यक्रम का प्रतिभा सिंह जी को पता ही नहीं है, बात तो हैरानी की है. उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी ने तीन बड़े राज्यों में जीत हासिल की है तब से हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के हौसले टूट गए हैं. पहले केवल कांग्रेस पार्टी जातिवाद की राजनीति करती थी पर आज जातिवाद से उठकर राजनीति सुशासन की हो रही है, इसमें सबसे बड़ा योगदान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सशक्त नेतृत्व का है.
बिंदल ने कहा की देश में भी कांग्रेस का किसी भी प्रकार का गठबंधन अच्छे से नहीं चल रहा है और कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता साफ रूप से गिरती दिखाई दे रही है. झूठ भ्रष्टाचार और जनता को भटकना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है पर धीरे-धीरे अब कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा जनता के समक्ष आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Sukhu Government One Year: हिमाचल की कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल सबसे निराशाजनक- राकेश जम्वाल