हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा रखेंगे प्रदेश के इन 6 जिलों में BJP कार्यालयों की आधारशिला - himachal bjp news

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कार्यालय निर्माण समिति की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी 17 संगठनात्मक जिलों के कार्यालय निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. भारतीय जनता पार्टी सभी 17 संगठनात्मक जिलों में कार्यालयों का निर्माण करेगी, जिससे पार्टी के काम को और व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद मिलेगी.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Oct 11, 2020, 1:44 PM IST

शिमला:भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कार्यालय निर्माण समिति की बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय दीप कमल चक्कर में सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में कार्यालय निर्माण समिति के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, समिति के सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय सूद, सीए अनिल सूद एवं कानून विधिक विषय विभाग के प्रदेश संयोक अंशुल बंसल उपस्थित रहे.

बैठक में सभी 17 संगठनात्मक जिलों के कार्यालय निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कार्यालय निर्माण को लेकर अभी तक सभी जिलों में क्या-क्या काम हुए हैं, इसकी समीक्षा की गई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बताया कि आने वाले शारदीय नवरात्रि में 6 संगठनात्मक जिलों क्रमश नूरपुर, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, सुंदरनगर और कुल्लू के जिला कार्यालय का शिलान्यास भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

यह शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किए जाएंगे. इन शिलान्यास कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के मंत्रिगण, विधायकगण, 2017 के प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे, यह कार्यक्रम सभी 17 संगठनात्मक जिलो में सेमी वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.

विनोद ठाकुर ने बताया कि इससे पहले जिला ऊना के कार्यालय का शिलान्यास गृह मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हमीरपुर जिला कार्यालय का शिलान्यास रक्षा मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से किया जा चुका है. इन सभी शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुल 8 जिला कार्यालयों का शिलान्यास पूरा हो जाएगा और शीघ्र ही इन जिलों में कार्यालयों के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी 17 संगठनात्मक जिलों में कार्यालयों का निर्माण करेगी, जिससे पार्टी के काम को और व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद मिलेगी.

पढ़ें:PM के जनआंदोलन में BJP ने मांगा सहयोग, कहा: जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details