शिमला:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का 13 नवंबर को निधन हो गया था. जिसके बाद बुआ की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नड्डा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे. जहां गंगा देवी का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, आज नड्डा अपनी बुआ की अस्थियां लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा करने के बाद उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की. इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें.
बता दें कि गंगा देवी हिमाचल प्रदेश की सबसे बुजुर्ग मतदाता भी थी. उनका निधन 105 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से हुआ. जेपी नड्डा को जैसी ही अपनी बुआ के निधन की खबर मिली तो वह अपना बिजी शेड्यूल छोड़कर बिलासपुर पहुंचे और उनकी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वहीं, आज उन्होंने गंगा देवी की अस्थियों को हरिद्नार गंगा में विसर्जित किया.
हरिद्नार के वीआईपी घाट पर तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर ने जेपी नड्डा से पूरे विधि विधान से पूजा करवाया, जिसके बाद उन्होंने अपनी बुआ की अस्थि विसर्जित की. इस दौरान नड्डा शांतिकुंज की ओर से डॉ. चिन्मय पंड्या भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, जेपी नड्डा भी शांतिकुंज की वेशभूषा में पूरी तरह से नजर आए. जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का शांतिकुंज से खास लगाव था.