शिमला/सोलन: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा सोलन और शिमला में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को जेपी नड्डा शिमला में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद रहेंगे. जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा.
मिशन 2024 पर मंथन-शिमला में शाम को होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में जेपी नड्डा के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, शिमला से सांसद सुरेश कश्यप समेत पार्टी के आला नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है ये बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद चारों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी.
हिमाचल में बीजेपी 4-0 का लक्ष्य- गौरतलब है कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी हिमाचल में क्लीन स्वीप करके चारों लोकसभा सीट जीतना चाहती है. पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बीजेपी को मजबूत उम्मीदवारों की जरूरत होगी और इसी पर आज होने वाली बैठक में चर्चा होगी. हिमाचल के कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर, मंडी लोकसभा सीटें पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ही जीती थी.