शिमला: लोकसभा चुनाव का शेडयूल आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. हालांकि अभी तक प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही उम्मीदवारों ने नाम फाइनल नहीं किए हैं, लेकिन हर संसदीय क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पार्टियां जुट गई है.
भाजपा यूं तो प्रदेश में लोकसभा चुनाव मोदी का नाम और जयराम का काम नारे पर लड़ रही है, लेकिन हर लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने अलग-अलग रणनीति तैयार कर ली है. उम्मीदवारों के ऐलान जब होगा तब सही, लेकिन जीत की जिम्मेदारी हमीरपुर में धूमल, कांगड़ा में शांता और मंडी और शिमला जयराम ठाकुर को दे दी गई है. इसके अलावा प्रत्याशी के चयन में भी इन नेताओं की राय को महत्व दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा कोर कमेटी ने हर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग रणनीति बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी तय कर दी. अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मदारियां तय करने के अलावा क्षेत्र में किन मुख्य मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी यह बत तय करने का अधिकार हाइकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को दिया है. संसदीय क्षेत्र में रैलियों का कार्यक्रम और स्थान तय करने में भी प्रो. प्रेम कुमार धूमल की अहम भूमिका होगी. मुख्यमंत्री के अलावा और किसी नेता की सलाह को अधिक महत्व नहीं दिया जाएगा.