हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर लोस सीट पर BJP का एक्शन प्लान तैयार, शिमला-मंडी जयराम, कांगड़ा शांता और हमीरपुर धूमल के हवाले - BJP preparation for loksabha election

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार. संसदीय क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए भाजपा जुटी.

सतापाल सत्ती

By

Published : Mar 17, 2019, 10:26 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव का शेडयूल आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. हालांकि अभी तक प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही उम्मीदवारों ने नाम फाइनल नहीं किए हैं, लेकिन हर संसदीय क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पार्टियां जुट गई है.

भाजपा यूं तो प्रदेश में लोकसभा चुनाव मोदी का नाम और जयराम का काम नारे पर लड़ रही है, लेकिन हर लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने अलग-अलग रणनीति तैयार कर ली है. उम्मीदवारों के ऐलान जब होगा तब सही, लेकिन जीत की जिम्मेदारी हमीरपुर में धूमल, कांगड़ा में शांता और मंडी और शिमला जयराम ठाकुर को दे दी गई है. इसके अलावा प्रत्याशी के चयन में भी इन नेताओं की राय को महत्व दिया जाएगा.

satpal satti

प्रदेश भाजपा कोर कमेटी ने हर लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग रणनीति बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी तय कर दी. अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिम्मदारियां तय करने के अलावा क्षेत्र में किन मुख्य मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी यह बत तय करने का अधिकार हाइकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को दिया है. संसदीय क्षेत्र में रैलियों का कार्यक्रम और स्थान तय करने में भी प्रो. प्रेम कुमार धूमल की अहम भूमिका होगी. मुख्यमंत्री के अलावा और किसी नेता की सलाह को अधिक महत्व नहीं दिया जाएगा.

वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में जीत का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद शाता कुमार को दी गई है. पार्टी के आला नेता के अनुसार शांता कुमार को खुद चुनाव लड़ना है या किसी और को लड़ाना है यह तय करने का अधिकारी भी कुमार को ही दिया गया है और अगर किसी और को चुनाव लड़ाना है तो उम्मीदवार भी शांता कुमार को ही तय करना है. संसदीय क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा का जिम्मा भी शांता कुमार के ही हवाले है.

मुंख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी और शिमला दोनों संसदीय क्षेत्रों का जिम्मा पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा है. ऐसे में आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के अलावा इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में अधिक फोकस रखने वाले हैं. ऐसे में सीएम ने मंडी संसदीय क्षेत्र में तो प्रचार की कमान संभालते हुए अभियान की शुरुआत भी कर दी है.

अभियान की शुरुआत में वर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौजूदगी में जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र (सिराज) के लोगों से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया है. पार्टी द्वारा जयराम ठाकुर की अधिकतर जनसभाएं और रैलियां भी इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में अधिक तय की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details