शिमला: हिमाचल भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं की सराहना (BJP praised Jairam announcement)करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ गरीब जनता को भी लाभ मिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल के राज्यत्व दिवस पर (Himachal Statehood Day)मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक घोषणाएं की ,उसके साफ संकेत मिल रहे कि भाजपा सरकार निरंतर सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश के 2 लाख से अधिक कर्मचारियों को नए वेतन एवं पे कमिशन का लाभ पहुंचाया. साथ ही कर्मचारियों को पूर्व में दो विकल्प दिए गए थे पर अब तीसरे विकल्प देने के बाद ऐसा कोई कर्मचारी वर्ग नए पे कमीशन के लाभ से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर देने की घोषणा की.
इससे सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. अब हिमाचल के पेंशनरों को भी पंजाब वेतन आयोग के आधार पर लाभ दिया जाएगा. इससे 175000 पेंशनरों को 2000 करोड़ का लाभ होगा. उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हमारी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की .अब प्रथम 60 यूनिट बिजली जीरो कॉस्ट और 125 यूनिट तक एक रुपए प्रति यूनिट कॉस्ट देना होगा, प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को यह बड़ा लाभ होने जा रहा.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल ही एक ऐसी श्रेणी, जिसकी नियुक्ति नियमित रूप से की जाती, बाकि सभी श्रेणियों को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया जाता है. 2015 से पूर्व नियुक्त कॉन्स्टेबल को 2 वर्ष बाद अगला उच्च वेतनमान दिया जाता था. परन्तु पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान 2015 में कॉन्स्टेबल को उच्च वेतनमान मिलने की अवधि को 2 वर्ष से बढ़ाकर 8 वर्ष कर दिया गया था.
पुलिस कर्मियों की मांग पर विचार के बाद अब जयराम सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 2015 के बाद नियुक्त कॉन्स्टेबल को अन्य श्रेणियों की तर्ज पर समान कार्यकाल उपरान्त उच्च वेतनमान के लिए पात्र माना जाएगा, जो कॉन्स्टेबल उच्च वेतनमान के लिए पात्र हो गए. उन्हें पूर्व संशोधित स्केल के अनुसार उच्च वेतनमान का लाभ तुरंत प्रभाव से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Road problem of Devni Panchayat: 16 बार मुख्यमंत्री के लिखित आदेशों पर भी महज डेढ़ किमी सड़क नहीं हुई पक्की, जानें पूरा मामला