ठियोग: कोरोना काल में जनता से सीधा संपर्क साधने और बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी देशभर में वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. वहीं, गुरुवार को जिला शिमला के ठियोग और कुमारसेन में भी वर्चुअल रैली आयोजित की गई.
ठियोग के शिलारू में आयोजित इस रैली की अध्यक्षता महासू के बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने की. इस दौरान मंडल अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप सहित ठियोग और कुमारसेन के पदाधिकारियों ने रैली में हिस्सा लिया. वर्चुअल रैली में शिमला के सांसद सुरेश कश्यप और केंद्रिय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को देश में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
वर्चुअल रैली के जरिए अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओ से केंद्र और राज्य सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की. वहीं, रैली की अध्यक्षता करने के बाद महासू बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने कहा की केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी देश भर में वर्चुअल रैली कर रही है.