हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला डिप्टी मेयर उमा कौशल को कार्यालय नहीं मिलने पर भाजपा का निशाना ,कहा- कांग्रेस की गुटबाजी फिर सामने, CM से मिले कांग्रेस पार्षद - Mayor Surendra Chauhan meet CM Sukhwinder Singh

शिमला में डिप्टी मेयर उमा कौशल को कार्यालय नहीं मिलने पर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की गुटबाजी फिर सामने आ गई है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह से सभी कांग्रेस के पार्षदों ने मुलाकात की.

Shimla Deputy Mayor Uma Kaushal
Shimla Deputy Mayor Uma Kaushal

By

Published : May 16, 2023, 8:20 AM IST

शिमला: नगर निगम में डिप्टी मेयर उमा कौशल को कार्यालय नहीं मिलने के बाद उन्होंने पिछले कल यानी सोमवार को नाराजगी जताई थी. अब भाजपा ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सबके सामने आ गई है. भाजपा शिमला जिले की प्रभारी डेजी ठाकुर ने कहा कि नगर निगम शिमला में कांग्रेस के मेयर और डिप्टी मेयर का चयन के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर फूट साफ दिखाई दी .जब डिप्टी मेयर ने स्वयं ही कार्यभार संभालने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से साफ दिखाई देता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है.

इसलिए नहीं सभांला कार्यभार:बता दें कि शिमला नगर निगम के सभी पार्षदों को सोमवार को शपथ दिलाई गई, उसके बाद महापौर ओर उप महापौर का चयन किया गया ,लेकिन जब कार्यभार संभालने टाउन हॉल पहुंचे तो उप महापौर को कार्यालय नहीं दिया और सब्जी मंडी में कार्यालय जाने को कहा. जिस पर वे मुखर हो गई और उन्होंने कार्यभार नही संभाला.

सीएम सुखविंदर से मिले कांग्रेस पार्षद

सीएम सुखविंदर से मिले मेयर-डिप्टी मेयर:वहीं, शिमला नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सुरेंद्र चौहान और उप-महापौर उमा कौशल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सचिवालय में भेंट की. मुख्यमंत्री ने महापौर और उप-महापौर को बधाई देते हुए कहा कि सभी पार्षदों को जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्षदों की विकासात्मक योजनाओं व समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वह भी शिमला नगर निगम में 10 वर्ष तक पार्षद रहे हैं और इस शहर की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं.

सड़कों के रखरखाव के लिए 10 करोड़ जारी:मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर की सड़कों के रखरखाव के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार यूवी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की योजना तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए कार्य किया जाएगा. प्रदेश के विकास के लिए तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जताई है कि सभी पार्षद मिलजुलकर शिमला नगर निगम में विकास व लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें :Nagar Nigam shimla: उमा कौशल ने नहीं संभाला कार्यभार, सब्जी मंडी में ऑफिस ट्रांसफर करने भी भड़कीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details