हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा तय, उपचुनावों के लिए फाइनल हो सकते हैं प्रत्याशी - जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का प्रदेश दौरा तय हो गया है. नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक तीन दिनों के लिए प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 4 जुलाई को जेपी नड्डा गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहेंगे. उसके बाद 5 जुलाई को मनाली, रोहतांग, शिशु व कुल्लू का कार्यक्रम है. नड्डा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मनाली में उनसे मुलाकात कर उपचुनावों पर चर्चा भी कर सकते हैं.

bjp-national-president
फोटो.

By

Published : Jul 2, 2021, 6:41 PM IST

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मनाली में होने वाली बैठक में उपचुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का प्रदेश दौरा तय हो गया है. नड्डा 4 जुलाई से 6 जुलाई तक तीन दिनों के लिए प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 4 जुलाई को जेपी नड्डा गृह क्षेत्र बिलासपुर में रहेंगे. उसके बाद 5 जुलाई को मनाली, रोहतांग, शिशु व कुल्लू का कार्यक्रम है. नड्डा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मनाली में उनसे मुलाकात कर उपचुनावों पर चर्चा भी कर सकते हैं.

वीडियो.

उपचुनाव के लिए तय हो सकते हैं प्रत्याशियों के नाम

ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रदेश दौरे के दौरान तीनों उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय होंगे. मनाली में ही उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी. मंडी लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर संभावति प्रत्याशी का नाम फाइनल होगा. इसी के तरह से फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी भी तय हो जाएंगे.

कार्यक्रम में हुआ बदलाव

बता दें कि पहले जेपी नड्डा का कार्यक्रम 2 जुलाई के लिए तय हुआ था, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी के चलते नड्डा 2 जुलाई को हिमाचल नहीं आ पाए थे. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 4 जुलाई को नड्डा हिमाचल पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Delta Plus Variant: सभी DC को CM जयराम का आदेश, टूरिस्ट से फॉलो करवाएं कोविड प्रोटोकॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details