हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर द्वारा भेजे मेडिकल उपकरणों से हिमाचल में कोरोना की लड़ाई को मिलेगा बलः जेपी नड्डा - Shimla latest news

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी प्रयासों से हिमाचल के कोरोना वॉरियर्स के लिए भेजे जा रहे मेडिकल उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस कोरोना काल में भी दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सेवाकार्यों में जुटी है. सेवा ही संगठन को अपना मूलमंत्र मानकर भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता देशवासियों की हरसंभव सहायता में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं.

shimla
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 5:22 PM IST

शिमलाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी प्रयासों से हिमाचल के कोरोना वॉरियर्स के लिए भेजे जा रहे मेडिकल उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सेवा ही संगठन के माध्यम से कोरोना आपदा के दौरान देशवासियों की सेवा में लगे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अनुराग ठाकुर की सराहना की.

देशवासियों की हरसंभव सहायता देने में लाखों कार्यकर्ता दे रहे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान

जेपी नड्डा ने कहा कि इस कोरोना काल में भी दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सेवाकार्यों में जुटी है. सेवा ही संगठन को अपना मूलमंत्र मानकर भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता देशवासियों की हरसंभव सहायता में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं. अपने सामर्थ के हिसाब से हर व्यक्ति सेवा के अपने धर्म को निभा रहा है और इसी क्रम में हमारी कर्मभूमि से सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों व कोविड मरीजों के लिए मेडिकल उपकरण भेजने का पुण्य कार्य कर रहे हैं.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को घर द्वार फ्री उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही अनुराग ठाकुर की पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स इन मेडिकल उपकरणों को हिमाचल के सभी 12 जिलों में पहुंचाकर सेवाकार्य में जुट जाएगी. जेपी नड्डा जी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच 'सेवा ही संगठन' का दूसरा भाग शुरू हो गया है. हमारे कई कार्यकर्ता अस्पतालों के साथ कठिन परिश्रम कर रहे हैं और परीक्षण को लेकर हम हर संभव सुविधाएं दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने इस संक्रमण से लड़ने के लिए देश का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया है. भारत ही ऐसा देश है, जहां इस संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार और जनता दोनों साथ में लगी हुई हैं. लोगों को पीएम मोदी की लीडरशिप पर भरोसा है. बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता भी जनता की सेवा में जुटे हैं और पीड़ितों को दवा, भोजन और राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के मार्गदर्शन में विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को आत्मसात कर पूरी निष्ठा के साथ कोरोना आपदा के कठिन समय में भी देशवासियों की सेवा में समर्पित हैं. उन्हीं आदेशानुसार मैंने भी सेवा ही संगठन अभियान में अपना सहयोग सुनिश्चित करने के लिए हमारी कर्मभूमि हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने निजी प्रयासों से मेडिकल उपकरण और सहायता सामग्री भेजने का का बीड़ा उठाया.

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल किया रवाना

अनुराग ठाकुर ने जेपी नड्डा का आपका आभार जताते कहा कि आपने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर अपने कर कमलों से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (अस्पताल ) की मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल रवाना किया. पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हिमाचल सरकार के साथ मिलकर कोविड की प्रारम्भिक जांच, होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा वितरण, राज्य की सीमा पर प्रशासन के सहयोग में लगी हुई हैं.

राहत सामग्री भेजने पर जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के लिए कोविड-19 संकट काल के समय सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा राहत सामग्री भेजने के लिए समस्त भाजपा परिवार एवं हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया.

अनुराग ठाकुर ऐसे मुश्किल वक्त में प्रदेश के हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है और जन सेवा के कार्य में अपने आप को आगे रखकर कार्यरत है. इस महामारी से जो युद्ध चल रहा है उसमें कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे.

हिमाचल के 12 जिलों में भेजे जा रहे मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री सूची....

1- थ्री प्लाइ मास्क - 3,00,000
2- एन95 मास्क - 50,000
3- ग्लव्स - 25,000
4- फेस शील्ड - 10,000
5- पीपीई -किट - 7,000
6- ऑक्सीजन मास्क - 6,000
7- एनआरएम - 3,200
8- ऑक्सीजन रेगुलेटर - 1,500
9- नेजल कैनुला - 250

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कम होने लगे एक्टिव केस, शनिवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले, 56 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details