शिमलाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी प्रयासों से हिमाचल के कोरोना वॉरियर्स के लिए भेजे जा रहे मेडिकल उपकरणों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं सेवा ही संगठन के माध्यम से कोरोना आपदा के दौरान देशवासियों की सेवा में लगे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अनुराग ठाकुर की सराहना की.
देशवासियों की हरसंभव सहायता देने में लाखों कार्यकर्ता दे रहे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान
जेपी नड्डा ने कहा कि इस कोरोना काल में भी दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सेवाकार्यों में जुटी है. सेवा ही संगठन को अपना मूलमंत्र मानकर भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता देशवासियों की हरसंभव सहायता में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं. अपने सामर्थ के हिसाब से हर व्यक्ति सेवा के अपने धर्म को निभा रहा है और इसी क्रम में हमारी कर्मभूमि से सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों व कोविड मरीजों के लिए मेडिकल उपकरण भेजने का पुण्य कार्य कर रहे हैं.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को घर द्वार फ्री उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही अनुराग ठाकुर की पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स इन मेडिकल उपकरणों को हिमाचल के सभी 12 जिलों में पहुंचाकर सेवाकार्य में जुट जाएगी. जेपी नड्डा जी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच 'सेवा ही संगठन' का दूसरा भाग शुरू हो गया है. हमारे कई कार्यकर्ता अस्पतालों के साथ कठिन परिश्रम कर रहे हैं और परीक्षण को लेकर हम हर संभव सुविधाएं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने इस संक्रमण से लड़ने के लिए देश का बेहतरीन तरीके से नेतृत्व किया है. भारत ही ऐसा देश है, जहां इस संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार और जनता दोनों साथ में लगी हुई हैं. लोगों को पीएम मोदी की लीडरशिप पर भरोसा है. बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता भी जनता की सेवा में जुटे हैं और पीड़ितों को दवा, भोजन और राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के मार्गदर्शन में विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूलमंत्र को आत्मसात कर पूरी निष्ठा के साथ कोरोना आपदा के कठिन समय में भी देशवासियों की सेवा में समर्पित हैं. उन्हीं आदेशानुसार मैंने भी सेवा ही संगठन अभियान में अपना सहयोग सुनिश्चित करने के लिए हमारी कर्मभूमि हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने निजी प्रयासों से मेडिकल उपकरण और सहायता सामग्री भेजने का का बीड़ा उठाया.
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल किया रवाना