शिमलाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 17 फरवरी को धर्मशाला आएंगे. नड्डा भाजपा के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करेंगे. यह बैठक 17, 18 एवं 19 फरवरी 2021 को धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होगी.
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने दी जानकारी
भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी मंत्री, विधायक, सांसद, 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी एवं आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
प्रशिक्षकों का होगा प्रशिक्षण वर्ग
उन्होनें कहा कि 17 फरवरी 2021 को प्रातः 9.30 बजे से संध्या 5.00 बजे तक प्रदेश के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग होगा. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.