हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभिनंदन समारोह में रामनगर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप, कांग्रेस पर साधा निशाना - MP Suresh Kashyap targeted Congress in Ramnagar

पार्षद कल्याण धीमान की जीत के मौके पर रामनगर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस दौरान विकास कार्यों के लिए 10 लाख की राशि दी गई. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप (BJP MP Suresh Kashyap targeted Congress ) लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

BJP MP Suresh Kashyap targeted Congress
अभिनंदन समारोह में रामनगर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप

By

Published : May 14, 2023, 9:43 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई है. इन चुनावों में भाजपा के मात्र 9 पार्षद ही जीत कर आए हैं. फागली वॉर्ड से भाजपा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. इस जीत पर रामनगर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज और हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में शिमला मंडल के अध्यक्ष राजेश शारदा और कसुम्पटी मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका ने भी हिस्सा लिया. अभिनंदन समारोह में सांसद सुरेश कश्यप ने फागली वॉर्ड की जनता को संबोधित किया.

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव जीता कांग्रेस:उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मिली लगातार चौथी जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर नगर निगम शिमला चुनाव जीता, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में में भी फागली वॉर्ड की जनता ने भाजपा के साथ दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ निगम शिमला के इलाके में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया है. कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की. सांसद सुरेश कश्यप ने रामनगर इलाके के लिए एंबुलेंस रोड के लिए 8 लाख की राशि दी. यह रोड भारद्वाज निवास से दलोग गांव की तरफ जाएगा. इसके अलावा रामनगर स्कूल में बनाने के लिए भी दो लाख रुपए की राशि दी गई.

इलाके में नहीं रुकने देंगे विकास:पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और हिमाचल बीजेपी के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने भी फागली वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पार्षद इलाके में विकास नहीं रुकने देंगे. उन्होंने कहा कि कल्याण धीमान वॉर्ड के विकास को पहले की तरह आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद जगजीत सिंह बग्गा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर सुरेश कश्यप का तंज, बोले- कांग्रेस का चरित्र तो भारत तोड़ो का है, पर वह भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details