शिमलाःविधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नमो-अगेन की हुड पहन कर आए विधायकों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा कुछ लिखे हुए कपड़े पहन कर विधानसभा सत्र में न आएं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा सरकार के दो विधायक सुरेंद्र शौरी और विनोद कुमार "नमो-अगेन" लिखा हुआ हुड पहनकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे थे. जिसे लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में आपत्ति जताई और कहा कि भाजपा के विधायक सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
"NAMO AGAIN" टी-शर्ट पहन बजट सत्र में पहुंचे बीजेपी MLA, अध्यक्ष ने लगाई फटकार - हिमाचल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भाजपा सरकार के दो विधायक सुरेंद्र शौरी और विनोद कुमार "नमो-अगेन" लिखा हुआ हुड पहनकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे थे. जिसे लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में आपत्ति जताई
उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत सदन की मर्यादा के खिलाफ है. सदन में इस तरह की चीजें पहनना गलत है. अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के विधायकों को ध्यान होना चाहिए कि वह सदन की कार्यवाही में आए हैं ना कि मोदी की किसी जनसभा में.वहीं, विधायकों का कहना है कि नमो-अगेन टी-शर्ट पहन के जब सासंद संसद की कार्यवाही में गए थे तो प्रदेश की विधानसभा में नमो-अगेन हुड पहनकर जाने में क्या गलत है. विधायकों ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर से सत्ता की कमान सौंपने का मन बना चुके हैं, जिससे कांग्रेस बौखलाहट में है.