शिमला:भाजपा विधायक विशाल नैहरिया ने बजट को सीधे तौर पर युवाओं से कनेक्टेड बताया. उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. यह पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर स्वीकृत हुए हैं. इस बजट में 30,000 नए पद भरने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा पीडब्ल्यूडी जल शक्ति और अन्य विभागों में भी पद भरे जाएंगे.
इसके अलावा स्व सहायता समूह के माध्यम से भी रोजगार के अवसर सृजित करने पर ध्यान दिया गया है. विशाल नैहरिया ने कहा कि बजट में नगर निगम धर्मशाला का भी विशेष ध्यान रखा गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर और शहरी क्षेत्रों के विकास को लेकर बजट में विशेष लाभ है फिर चाहे रोप वे की बात हो या शहरी क्षेत्रों में दी जा रही अन्य सुविधाओं की बात शहरी क्षेत्रों और नगर निगम धर्मशाला को बजट में बेहतर स्थान मिला है.