शिमला: हिमाचल विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा के तेजतर्रार नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने लोकल बोली में कांग्रेस सरकार पर जमकर तंज कसे. सत्ती ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को लेकर खूब बातें कहीं. सत्ती ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री भाजपा सरकार पर बरसते थे. मुकेश अग्निहोत्री पांच साल लड़ते रहे, भिड़ते रहे. ऊना वालों को भी लगा कि अब सीएम हमारा ही होगा. अग्निहोत्री जी ने अपना भी बीपी हाई किया और हमारा भी हाई किया. इस चक्कर में मैं (सतपाल सत्ती) बच गया और बाकी रगड़े गए. यानी बाकी भाजपा नेता चुनाव हार गए, अकेले सत्ती जीते. फिर ऊना वालों को लगा कि अब सीएम हमारा है.
सत्ती ने कहा कि चुनाव के बाद वो शिमला आए तो यहां नारे लग रहे थे कि सुक्खू-मुक्खू नहीं चलेंगे. यानी सुखविंदर सिंह और मुकेश अग्निहोत्री नहीं चलेंगे. सीएम कोई और ही होगा. सत्ती बोले, ये सुनकर हम हैरान रह गए कि कांग्रेस के भीतर लड़ाई पड़ गई. फिर सतपाल सत्ती ने एक घटना का जिक्र किया कि उनसे किसी ने पूछा कि डिप्टी सीएम क्या होता है? सत्ती ने कहा कि जैसे एक भैंस पानी में जाती है, कुछ देर बाद उसे ठंड लगती है तो वो फिर से थोड़ा ऊपर आ जाती है. उसकी पीठ पर मेंढक भी आ जाते हैं और धूप सेकते हैं. अब भैंस देखती है कि पीठ पर मेंढक है तो वो फिर से पानी में चली जाती है और दूर जाकर फिर निकल आती है. ऐसे में मेंढक वहीं पानी में रह जाता है.
सत्ती ने तंज कसते हुए कहा, ये होता है डिप्टी सीएम. सतपाल सत्ती ने कहा कि इसी तरह सुखविंदर सिंह सुक्खू दूर निकल गए. मुकेश अग्निहोत्री पूरे हिमाचल में दौड़ते रहे, प्रचार करते रहे और बाजी सुखविंदर सिंह के हाथ लगी. सतपाल सत्ती ने कहा कि जो सुखविंदर सुक्खू वीरभद्र सिंह से नहीं हारे, वो आपसे कैसे हार जाते. सुक्खू ने कई लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन अब वे हार रहे हैं. सत्ती ने कहा कि अगर वे प्रदेश के हित में काम करेंगे तो भाजपा उनका सहयोग करेगी, अन्यथा विरोध तो जारी रहेगा.