हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे में पर्यटकों को हवालात नहीं भेजने वाले सीएम के बयान पर सियासत तेज, बीजेपी विधायक ने साधा निशाना

MLA Randhir Sharma Targets CM Sukhu: सीएम सुखवविंदर सिंह सुक्खू के नशे में पर्यटकों को हवालात नहीं भेजने वाले बयान पर बीजेपी विधायक ने निशाना साधा है. बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा सीएम प्रदेश में नशे को बढ़ावा देना चाहते हैं. उनका बयान मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है.

Etv Bharat
विधायक रणधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 8:32 PM IST

विधायक रणधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर आने वाले पर्यटकों को लेकर पुलिस वालों का नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि नये साल के जश्न में अगर कोई पर्यटक नशे में झूम जाए तो पुलिस उन्हें हवालात नहीं ले जाए, बल्कि उसे होटल पहुंचा दे. वहीं, सीएम के इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर हमला किया है.

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा. रणधीर शर्मा ने कहा जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री ने दिया है, वह प्रदेश में नशे को बढ़ावा देने वाला है. यह बयान मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. रणधीर शर्मा ने CM सुक्खू का बयान दोहराते हुए कहा कि जिस तरह के शब्द सीएम सुक्खू ने अपने बयान में इस्तेमाल किए, वह एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं. रणधीर शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री के इस बयान से साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि एक ही प्रदेश में पर्यटकों के लिए एक और स्थानीयों के लिए दूसरा कानून हो.

वहीं, रणधीर शर्मा ने साल भर बाद हुए कैबिनेट विस्तार के बावजूद नए मंत्रियों को अभी तक विभाग न दिए जाने को लेकर भी वर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार को बने एक साल से ऊपर का समय हो गया है. साल भर बाद सरकार में कैबिनेट विस्तार हुआ और दो नए मंत्री बनाए गए, लेकिन वह अभी तक अपने विभागों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा, हमने सुना था नॉन प्लेइंग कैप्टन होते हैं, लेकिन इस सरकार में तो पहली बार नॉन प्लेइंग प्लेयर भी देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार पर जयराम ठाकुर का हमला, दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस की बैठक पर उठाए सवाल

Last Updated : Dec 29, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details