हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने 12 महीनों में लिए 12 जनविरोधी निर्णय, आपदा में जश्न मनाकर जनता के जख्मों पर छिड़का नमक- रणधीर शर्मा

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा लगातार हमलावर है. बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि सुक्खू सरकार ने 12 महीनों में 12 जनविरोधी निर्णय लिए हैं. प्रदेश सरकार ने आपदा में जश्न मनाकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़का है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP MLA Randhir Sharma Targeted Sukhu govt
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:08 PM IST

बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा का बयान

शिमला:हिमाचल प्रदेश मेंकांग्रेस सरकार केएक साल के जश्न को लेकर भाजपा लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है. आक्रोश दिवस मनाने के बाद अब बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी और विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने 12 महीने में 12 जनविरोधी निर्णय लिए. उसके बाद जश्न मनाकर आपदा में लोगों को मिले जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. रणधीर शर्मा न कहा कि हिमाचल प्रदेश की महिलाएं एक साल से पंद्रह सौ रुपये का इंतजार कर रही है. वहीं, कर्मचारी डीए का इंतजार कर रहे हैं.

रणधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने साल में एक भी जनहित का निर्णय नही लिया, बल्कि इसके विपरित, संस्थान बंद किए गए, पेट्रोल पर वैट बढ़ाया, बिजली महंगी हुई, बिजली महंगी होने से उद्योग का पलायन किया. आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, मंदिरों में दर्शन पर टैक्स लगा दिया. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाकर, पर्यटकों का आना दूभर कर दिया. सहारा, हिमकेयर जैसी योजनों का बजट का प्रावधान नहीं किया, विधायक निधि की एक किस्त नही दी. स्टैंप ड्यूटी बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला.

'सरकार ने 12 महीनों में लिए 12 जनविरोधी निर्णय':बीजेपी मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार ने 12 महीने में 12 जनविरोधी निर्णय लिए और अब उसका जश्न मनाया. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को राहत न मिलने की बात रखते हुए कहा कि लैंडलेश लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है. ऐसे में जश्न मनाकर संवेदनहीनता को दर्शाया है. सरकार ने जश्न के लिए सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग कर करोड़ो रुपये खर्च किए न तो जश्न मे लोग आए और न ही इनके नेता.

केवल जनता के लिए आर्थिक तंगी का रोना:रणधीर शर्मा ने कहा कि सुक्खू साल भर आर्थिक तंगी का रोना रोते रहे. ऐसा था तो सीपीएस बनाने की क्या जरूरत थी जश्न पर करोड़ों रुपये खर्च करने की क्या आवश्यकता थी. बीजेपी सुक्खू सरकार की दोगली राजनीति की निंदा करती हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी का रोना केवल जनता के लिए है, मित्रों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा इस सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ आंदोलन जारी रख कर मोदी की केंद्र सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में चारो सीटें जीतेगी.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत, 'कभी भी कुछ भी हो सकता है, ये सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी'

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details