शिमला: नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद का पूरा परिवार जमानत पर है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की बात कह रहे हैं.
राकेश पठानिया ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि उस वक्त विक्रमादित्य की नैतिकता कहां गई थी, जब उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास पर सीएम रहते हुए ईडी व सीबीआई ने छापा मारा था. कांग्रेस सरकार की नैतिकता उस वक्त कहां थी, जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री का अधिकतर समय सीबीआई की अदालतों में गुजरता था.
पठानिया ने विक्रमादित्य को याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त उन्हें नैतिकता याद क्यों नहीं आई जब उनके परिवार ने स्कूटर और थ्री व्हीलर में सेब का ढुलान किया. इसके अलावा ईडी के पास दी गई लिस्ट में टैंकरों का नंबर भी था, जिसके माध्यम से सेब का ढुलान किया गया है.
वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए पांच साल तक दिल्ली के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उस वक्त उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया. कांग्रेस के नेताओं को याद दिलाते हुए पठानिया ने कहा कि वेब्रिज घोटाला का केस अभी तक कोर्ट में चला हुआ है.
कांग्रेस ने अपने पांच साल में जमकर घोटाले किए हैं, इसके विपरीत जयराम सरकार जीरो करप्शन इमेज के नाम से जाने वाले मुख्यमंत्री बनकर सामने आए हैं और यदि कहीं गड़बड़ी की कोई आशंका हुई है, तो मुख्यमंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.