बीजेपी विधायक बलबीर वर्मा का सरकार पर हमला शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने केंद्र सरकार पर आपदा को लेकर कई आरोप लगाए थे, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है और सुक्कू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चौपाल विधायक और बीजेपी के प्रवक्ता बलबीर वर्मा ने कहा केंद्र ने हिमाचल प्रदेश की हर संभव मदद की है. केंद्र अगर मदद न करता तो प्रदेश के हालात श्रीलंका जैसे हो जाते.
बलबीर वर्मा ने कहा देश की सरकार ने हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार की मदद की है. केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं में प्रदेश को भरपूर आर्थिक सहयोग मिल रहा है. केंद्र से पैसा ना आता तो प्रदेश सरकार के कई विभाग आज तक बंद हो जाते. केंद्र द्वारा भेजे गए आपदा के पैसे की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बंदरबांट की है.
उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने का आपदा प्रभावितों की मदद करने के बजाए अपने लोगों को पैसे बांटे गए. प्रदेश सरकार जिस 4500 करोड़ के आर्थिक पैकेज की बात कर रही है, उसमें भी मनरेगा सहित केंद्र की कई स्कीमों का पैसा लग रहा है. एक हजार से ज्यादा मकान केंद्र सरकार बना कर दे रही है. जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए प्रदेश को मिला है.
बलबीर वर्मा ने कहा सभी स्कीमों के लिए केंद्र से भरपूर मदद मिली है. बावजूद इसके केंद्र पर ही मदद न मिलने की बात कही जा रही है. अगर केंद्र से पैसा न आए तो हालात श्रीलंका जैसे हो जाते. सुक्खू सरकार ने एक साल में 12,000 करोड़ कर्ज लिया है. वहीं, पिछली सरकार में कोरोना महामारी के कारण राजस्व के सभी साधन ठप हो गए थे, लेकिन कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह दी गई. वहीं, आज बिजली बोर्ड के कर्मचारी तनख्वाह के लिए आंदोलन कर रहे हैं और दूसरी तरफ अस्पतालों में लैब बंद हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:नये मंत्रियों को विभाग दिए जाने से कई मिनिस्टरों में नाराजगी की खबर, सीएम सुक्खू ने दी प्रतिक्रिया