शिमला: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कैबिनेट मंत्रियों महेन्द्र सिंह ठाकुर, रामलाल मारकंडा और गोविन्द सिंह ठाकुर ने अनिल शर्मा से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा से भी इस्तीफा देने की मांग की है.
संयुक्त बयान में तीनों मंत्रियों ने अनिल शर्मा को चुनौती दी है कि उनमें दम है तो वे दोबारा चुनाव मैदान में उतरें. उन्होंने कहा कि सदर मंडी की जनता ने भाजपा पर भरोसा करके उन्हें जिताया था. मंत्रियों ने अनिल शर्मा को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ भद्दी बयानबाजी जल्द बंद करने की नसीहत दी है.
आईपीएच और बागवानी मंत्री महेंन्द्र सिंह ठाकुर, कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा में नैतिकता नहीं बची है. उन्हें नैतिकता के आधार पर विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने भाजपा की वजह से उनपर विश्वास जताया था, लेकिन अनिल शर्मा ने परिवारवाद में फंस करजनता से विश्वासघात किया.