हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने शुरू किया चुनाव अभियान: 20 मार्च को मोर्चों और प्रकोष्ठों की बैठक लेंगे सौदान सिंह, जानें कहां होगी बैठक - BJP meeting on March 20 in Ghumarwin

भाजपा ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह 20 मार्च को हिमाचल दौरे पर (Saudan Singh Himachal tour)आएंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी सहित अन्य बड़े पदाधिकारी भी मौजूद (BJP meeting in Ghumarwin)रहेंगे.

BJP meeting on March 20 in Ghumarwin
भाजपा ने शुरू किया चुनाव अभियान

By

Published : Mar 12, 2022, 2:52 PM IST

शिमला: भाजपा ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह 20 मार्च को हिमाचल दौरे पर (Saudan Singh Himachal tour)आएंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी सहित अन्य बड़े पदाधिकारी भी मौजूद (BJP meeting in Ghumarwin)रहेंगे. प्रदेश भाजपा 20 मार्च को सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों की बैठक घुमारवीं में करेगी.भाजपा द्वारा कार्यक्रम के अनुसार 20 मार्च को सुबह 10 बजे प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक होगी, जोंकि दोपहर 1 बजे तक चलेगी.

इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश महामंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी. इन बैठकों में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, तथा प्रदेश सचिव एवं सभी मोर्चा , प्रकोष्ठों के कार्यक्रम प्रभारी तिलक राज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश से सभी मोर्चों में राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य भी अपेक्षित हैं. सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष , बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक द्वारा प्रकोष्ठ की जिला बैठकों की तिथि व स्थान किया जाएगा.
दरअसल चुनावों को देखते हुए भाजपा अब बूथ स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है. जिसके अनुसार इस बैठक में मोर्चों द्वारा वन बूथ – 20 यूथ , वन बूथ 20 प्रतिपालिकाएं , वन बूथ 15 किसान प्रहरी , वन बूथ 10 अनुसूचित जाति सदस्य , वन बूथ 10 ओ बी सी सदस्य , वन बूथ 10 एसटी सदस्य तथा वन बूथ 10 अल्पसंख्यक मित्र अभियान पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके अलावा संगठन के स्तर पर अब सभी सहयोगी संगठनों और शाखाओं को भी प्रदेश भाजपा द्वारा एक्टिवेट किया जा रहा ,ताकि चुनावों में इनका सहयोग लिया जा सके.

ये भी पढ़ें:हाशिए पर खड़ी है कांग्रेस, हिमाचल में होगा मिशन रिपीट: डॉ. राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details