शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की विशेष बैठक वीरवार को बुलाई गई थी. ये बैठक होटल पीटरहॉफ में देर रात तक चली. इस बैठक में मंत्रियों और पार्टी के विधायकों ने कोविड की रोकथाम को लेकर अपनी राय रखी है. प्रदेश में कोरोना भयावह रूप लेने लगा है. अब तक हिमाचल में कोरोना के 17853 लोग संक्रमित हो चुके है. वहीं मरने वालो की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
उपचुनावों पर की गई चर्चा
बैठक में विधायकों को कोरोना काल में केंद्रीय हाईकमान की तरफ से आये आदेशों से भी अवगत करवाया गया. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों से कोविड संकट पर मंत्रणा की है. उन्होंने विधायकों से अपने-अपने हलकों में सजग रहने के निर्देश दिए हैं।