हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देर रात तक चली बीजेपी विधायक दल की बैठक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर की गई चर्चा - हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भाजपा विधायक दल की विशेष बैठक बुलाई गई. बैठक में मंत्रियों और पार्टी के विधायकों ने कोविड की रोकथाम को लेकर अपनी राय रखी है. वहीं प्रदेश में आने वाले उपचुनावों पर भी बैठक में चर्चा की गई. अधिकांश विधायकों की तरफ से कोरोना के इस काल में उपचुनाव को आगे बढ़ाने की सलाह दी गई है.

bjp-meeting-in-shimla
फोट.

By

Published : Apr 30, 2021, 1:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की विशेष बैठक वीरवार को बुलाई गई थी. ये बैठक होटल पीटरहॉफ में देर रात तक चली. इस बैठक में मंत्रियों और पार्टी के विधायकों ने कोविड की रोकथाम को लेकर अपनी राय रखी है. प्रदेश में कोरोना भयावह रूप लेने लगा है. अब तक हिमाचल में कोरोना के 17853 लोग संक्रमित हो चुके है. वहीं मरने वालो की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

उपचुनावों पर की गई चर्चा

बैठक में विधायकों को कोरोना काल में केंद्रीय हाईकमान की तरफ से आये आदेशों से भी अवगत करवाया गया. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों से कोविड संकट पर मंत्रणा की है. उन्होंने विधायकों से अपने-अपने हलकों में सजग रहने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में अधिकांश विधायक रहे मौजूद

सीएम ने पूछा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश में किन-किन उपायों को अपनाया जा सकता है. इस पर मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें अलग-अलग फीड बैक दिया. इस अवसर पर एक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण पर भी विशेष चर्चा की गई.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में आने वाले उपचुनावों पर भी चर्चा की गई. अधिकांश विधायकों की तरफ से कोरोना काल में उपचुनाव को आगे बढ़ाने की सलाह दी गई है. इस बैठक में अधिकांश विधायक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कोविड फंड में जुटे 85.30 करोड़, जिलों और विभागों को जारी किए 66 करोड़ से अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details