हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बीजेपी की बैठक, 2022 चुनाव की बनी रणनीति - BJP meeting in Shimla

भाजपा मंडल रामपुर द्वारा परिधि गृह (खोपड़ी) में ई-विस्तारक योजना के तहत मंडल के विस्तारकों, ग्राम केंद्र अध्यक्षों, मंडलों के पदाधिकारियों, मंडल से जिला व प्रदेश के पदाधिकारी, सभी मोर्चो के अध्यक्षों व महामंत्री के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

BJP meeting in Rampur Shimla
BJP meeting in Rampur Shimla

By

Published : Sep 19, 2020, 10:25 PM IST

रामपुर: भाजपा मंडल रामपुर द्वारा परिधि गृह (खोपड़ी) में ई-विस्तारक योजना के तहत मंडल के विस्तारकों, ग्राम केंद्र अध्यक्षों, मंडलों के पदाधिकारियों, मंडल से जिला व प्रदेश के पदाधिकारी, सभी मोर्चो के अध्यक्षों व महामंत्री के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडलाध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने की. इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विशेष अधिकारी शिशु धर्मा ने संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्वान कार्यकर्त्ता के रूप में शिरकत की. मंडलाध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने गर्मजोशी के साथ माननीय शिशु धर्मा व अन्य मौजूद सदस्यों का रामपुर आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया.

बैठक में विस्तारकों के साथ आगामी विस चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. शिशु धर्मा ने कहा कि आगामी कुछ समय में शीघ्र ही विस्तारक प्रवास शुरू किया जा रहा है. इस दौरान विस्तारक अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम केंद्रों में दस्तक देंगे और लोगों को भाजपा केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं और नीतियों से अवगत कराएंगे और पेपरलेस तकनीक को अपनाएंगे.

शिशु धर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कार्यकर्ताओं से समय का पालन करने,निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से कार्य करने व एकजुटता के साथ अनुशासन में रहते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का विशेष तौर से आह्वान किया.

इस अवसर पर उनके साथ जिला महासू प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा सचिव बिहारी लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष भीमसेन ठाकुर, पूर्व में रहें भाजपा प्रत्याशियों, चारों जोन प्रभारियों, मोर्चों के अद्यक्षों, रामपुर मंडल नवनियुक्त विस्तारक तिलक ठाकुर, ठाकुर सेन, जिला एवं मंडल प्रकोष्ठों के सयोंजक व उपरोक्त चिन्हित अपेक्षित वरिष्ठ एवं युवा समस्त गणमान्य मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी-2 उपस्थिति दर्ज करवाकर बैठक को सफल बनाने में सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details