हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगा BJP संगठनात्मक के सदस्यों का चुनाव, 'सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा दायित्व' - हिमाचल न्यूज टुडे

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के लिए सदस्यों का चुनाव में 11 सितंबर, 2019 से 15 दिसंबर, 2019 तक होगा.

bjp meeting held in shimla

By

Published : Aug 23, 2019, 10:54 PM IST

शिमला: जिले में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सत्ती ने भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के लिए कार्यक्रम की भी घोषणा की.

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में 11 सितंबर, 2019 से 30 सितंबर, 2019 तक बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्यों का चुनाव होगा. इसके बाद 11 अक्तूबर, 2019 से 31 अक्तूबर, 2019 तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव मंडल स्तर पर समितियों का गठन होगा. 11 नवंबर, 2019 से 30 नवंबर, 2019 तक जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. 1 दिसंबर 2019 से 15 दिसंबर, 2019 तक प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव होगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 6 जुलाई से शुरू हुआ सदस्यता अभियान अब समापन की ओर बढ़ रहा है. प्राथमिक सदस्यता 20 अगस्त को सम्पन्न हो चुकी है. अब प्रदेश में सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद संगठन के चुनाव शुरू होंगे. बूथ कमेटी से लेकर प्रदेश स्तर तक के चुनाव पूरी प्रक्रिया के साथ सम्पन्न होंगे.

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: यहां दीवाली से एक महीने बाद मनाया जाता है भगवान राम के लौटने का जश्न, सदियों से चल रही परंपरा

सीएम ने कहा कि भाजपा पार्टी का बूथ स्तर का कार्यकर्ता संगठन का कार्य करते-2 मण्डल से लेकर जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचता है. उन्होनें कहा कि जो कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करता है वो पार्टी के उच्च पदों तक पहुंच जाता है. उन्होनें कहा कि संगठन स्वस्थ बने, मजबूत बने इसलिए दायित्व ऐसे व्यक्ति को दिया जाए जो सबको साथ लेकर चले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी हमारी निरंतर आगे बढ़ रही है. पार्टी के हमारे सभी कार्यकर्ता पूरी लग्न से पार्टी का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश को देशभर में सर्वाधिक मत प्रतिशत प्राप्त हुआ है. कार्यकर्ताओं की बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बना है. उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि हम आज ऐसी पार्टी के सदस्य हैं.

बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद एवं राष्ट्रीय सह-चुनाव अधिकारी विनोद सोनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे. सोनकर शास्त्री ने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो संविधान के अनुसार 3 वर्षों में चुनाव करवाती है और चुनाव का उदेश्य आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करना है. यही कारण है कि आज बूथ स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जैसे पद पर विराजमान है.

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, यहां चलता है देवता का राज!

सोनकर शास्त्री ने प्रदेश संगठन की सराहना करते हुए कहा कि सांगठनिक दृष्टि से भाजपा मजबूत राज्यों में से एक है और जब भी संगठित भाजपा की बात की जाती है तो सबसे पहले हिमाचल का नाम आता है. इसके लिए यहां का नेतृत्व और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, जिन्होनें अपनी मेहनत से भाजपा को इस स्वरूप तक पहुंचाया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पहले की तरह इस बार भी चुनाव बिना किसी अवरोध के संपन्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details