हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव: BJP चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा, नदारद रहे धूमल - jairam thakur news

शिमला में आज विधानसभा उपचुनावों को लेकर भाजपा चुनाव समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उम्मीदवारों के नाम और चुनावी रणनिति को लेकर चर्चा हुई.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

By

Published : Sep 24, 2019, 11:10 PM IST


शिमला: हिमाचल विधानसभा उपचुनावों में उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की मंगलवार को पीटरहॉप होटल में बैठक हुई. बैठक में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित करीब छह सदस्य बैठक से नदारद रहे.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने की. सीएम जयराम ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी मीटिंग में प्रदेश की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला और पच्छाद में उम्मीदवारों के नाम और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ परंपरा पार्टी में जीवित रहनी चाहिए. प्रत्याशियों के नामों पर सुझाव देना पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का हक है. वहीं, सीएम ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी की सरकार है. ऐसे में केंद्र और प्रदेश विकास की ओर तेज गति से बढ़ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और दोनों विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details