रामपुर: शिक्षिका दिव्या कपूर की मौत का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. दिव्या कपूर मामले को लेकर बीजेपी मंडल रामपुर ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी विशेष की ओऱ से इस मामले में बीजेपी के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया जा रहा है, वह सभी बातें पूरी तरह से निराधार है. नेताओं ने कहा कि बीजेपी मंडल रामपुर दिव्या कपूर केस की न्यायिक जांच में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है. इस मामले में बीजेपी मंडल रामपुर सरकार एवं प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.
बता दें कि 9 जून को रामपुर बाजार में एक स्कूल शिक्षिका ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले फेसबुक अकाउंट में उस महिला ने आप बीती की एक पोस्ट डाली थी. सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने इस मामले में संलिप्त लोगों का राजनीतिक प्रभाव का हवाला दिया था, जिसे बीजेपी ने पूरी तरह से नकार दिया है.