रामपुर/शिमला: बीजेपी मंडल रामपुर ने जिला शिमला के ऊपरी इलाकों ननखड़ी, कोटगढ़ और आस पास के इलाकों में हुई ओलावृष्टि को देखते हुए बागवानों की आर्थिक मदद करने की मांग की है.
बीजेपी मंडलाध्यक्ष भीम सेन ठाकुर ने बताया जिला शिमला के रामपुर और ननखड़ी के अधिकांश क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां अधिकतर लोग बागवानी व्यवसाय से जुड़े हैं. बागवानों की आमदनी सेब, चेरी, पलम, बादाम और नाशपाती की फसल पर निर्भर करती है. साल भर के राशन और अन्य कार्यों के लिए इन फसलों पर पूरी तरह से निर्भर है.