हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि को देखते हुए बीजेपी मंडल रामपुर की सरकार से मांग, बागवानों को आर्थिक मदद दे सरकार - BJP Mandal Rampur news

बीजेपी मंडलाध्यक्ष भीम सेन ठाकुर ने बताया जिला शिमला के रामपुर और ननखड़ी के अधिकांश क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां अधिकतर लोग बागवानी व्यवसाय से जुड़े हैं. साल भर के राशन और अन्य कार्यों के लिए बागवान फसलों पर पूरी तरह से निर्भर है.

BJP Mandal Rampur demanded financial help to the gardeners
भाजपा मंडल रामपुर ने बागवानों को आर्थिक मदद देने की मांग की

By

Published : Apr 17, 2020, 8:59 PM IST

रामपुर/शिमला: बीजेपी मंडल रामपुर ने जिला शिमला के ऊपरी इलाकों ननखड़ी, कोटगढ़ और आस पास के इलाकों में हुई ओलावृष्टि को देखते हुए बागवानों की आर्थिक मदद करने की मांग की है.

बीजेपी मंडलाध्यक्ष भीम सेन ठाकुर ने बताया जिला शिमला के रामपुर और ननखड़ी के अधिकांश क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां अधिकतर लोग बागवानी व्यवसाय से जुड़े हैं. बागवानों की आमदनी सेब, चेरी, पलम, बादाम और नाशपाती की फसल पर निर्भर करती है. साल भर के राशन और अन्य कार्यों के लिए इन फसलों पर पूरी तरह से निर्भर है.

भीम सेन ठाकुर ने कहा कि ननखड़ी, अड्डु, खोलीघाट, जाहू डीम, रामपुर, कोटगढ़ और कुमारसैन के बागवानों को ओलावृष्टि के बाद हुए आर्थिक नुकसान से उभर पाना मुश्किल है . बागवानों ने बैकों से कृषि संबंधी उपकरणो के लिए ऋण लिया है, जिसे चुका पाना मुश्किल होगा.

वहीं, बीजेपी मंडल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने कहा कि बागवान व किसानों के आर्थिक नुकसान पर प्रदेश सरकार से राहत की करते हैं, ताकि बागवानों और किसानों के हितो की रक्षा हो सके .

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सामाजिक भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई- DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details