ठियोग/शिमला: ठियोग विधायक राकेश सिंघा के सरकार पर उठाए गए सवाल और शिमला में दिए गए धरने को बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित करार दिया है. बीजेपी के महासू अध्यक्ष अजय श्याम ने राकेश सिंघा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ठियोग की जनता को छोड़ शिमला में कश्मीर के मजदूरों की चिंता थी. उन्होंने कहा कि ठियोग के विधायक होने के नाते उन्हें ठियोग के लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना बीमारी से बचाव के तौर तरीकों पर काम करना चाहिए था.
अजय श्याम ने कहा कि राकेश सिंघा और उनकी पार्टी केवल धरना देना जानती है. विधायक राकेश सिंघा सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को मुद्दा बनाते हैं. इसके बाद उसे अपनी जीत समझ कर लोगों को गुमराह करते हैं. बीजेपी महासू अध्यक्ष ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापिस लाने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. इस पर राकेश सिंघा ने सवाल इसलिये किए, ताकि लोगों को लगे कि इनके गतिरोध पर सरकार ने ये सब किया है, लेकिन उनकी ये चाल नहीं चलेगी.