शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू में निकाय चुनाव के लिए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया है.
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद् के 28 नवंबर से लेकर 19 दिसंबर तक स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. ये चुनाव आठ चरणों में होंगे.
इसके लिए पार्टी ने अनुराग के अलावा दो अन्य नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है.
ये नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस समय घाटी में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं.