शिमला:हिमाचलकांग्रेस द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे गारंटी पत्र पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. भाजपा ने इस चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताकर इसकी शिकायत चुनाव आयोग (Himachal Election Commission) से की है. हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP president Suresh Kashyap) ने हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग को एक शिकायत पत्र लिखा है, जिसमें उन्होनें कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी पर आपत्ति जताई है.
उन्होंने कहा कि इस गारंटी को लेकर कांग्रेस एक गारंटी पत्र बांट रही है, जिसमें धारक का नाम और पता भी लिखा जा रहा है. ऐसे में उन्होंने इस गांरटी पत्र को आर्दश चुनाव संहिता का खुला उल्लंघन बताया (code of conduct in Himachal) है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस आगामी चुनाव में संभावित हार को देखते हुए इस तरह के घटिया हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस चुनावी जीत के लिए निम्नतम स्तर तक पहुंच चुकी है. यह हिमाचल की महिला वोटर को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है, जो उनके स्वाभिमान पर वार है.