शिमला. हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से (Himachal assembly budget from 23 February)शुरू होगा. बजट सत्र को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी, इसको लेकर विधायक एक तरफ विधानसभा में प्रश्न पूछने की तैयारी कर रहे. वहीं ,दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुटे हैं. बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को होटल पीटरहॉफ में शाम 7 बजे के करीब (BJP Legislature Party meeting February 22)शुरू होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया.
भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से (Himachal assembly budget from 23 February)शुरू होगा. बजट सत्र को लेकर दोनों राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी, इसको लेकर विधायक एक तरफ विधानसभा में प्रश्न पूछने की तैयारी कर रहे. वहीं ,दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी रणनीति बनाने में जुटे हैं. बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 22 फरवरी को होटल पीटरहॉफ में शाम 7 बजे के करीब (BJP Legislature Party meeting February 22)शुरू होगी.
संसदीय कार्य मंत्री की तरफ से जारी पत्र के अनुसार बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इस बार बजट सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है. वर्तमान सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है. ऐसे में भाजपा विधायक जयराम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना चाहेंगे. कांग्रेस विधायक सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना चाहेंगे.
बजट सत्र से एक दिन पहले भाजपा अपने विधायकों के साथ रणनीति साझा करेगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस सत्र में भाजपा विधायक विधानसभा में आक्रामक रुख अपना सकते ,ताकि विपक्षी दल के विधायकों को हावी होने का मौका ना दिया जाए. इसको लेकर 22 फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सभी विधायक होटल पीटरहॉफ में मंथन करेंगे.
ये भी पढ़ें : अब रात को भी जगमगाएगा कुल्लू का ढालपुर मैदान, आसपास के एरिया में भी लगेगी सोलर लाइट