शिमला:शिमला में प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल एवं मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. जिसमें उन्होनें कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अपने संयुक्त बयान में भाजपा के दोनों नेताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 4 लाख 89 हजार 308 लोगों को भोजन दिया. 1 लाख 10 हजार 243 राशन किटे दिए, 21 लाख 17 हजार 409 फेस मास्क (फेस कवर) बनाकर बांटे, 1 करोड़ 89 लाख 67 हजार 228 रुपये प्रधानमंत्री केयर में और 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 84 रुपये हिमाचल प्रदेश कोविड-19 में सहयोग राशि जुटाई है.
इसके अलावा कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए गलत बयान देकर हास्य का पात्र बन रहे हैं. भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो गई है, इसलिए पार्टी के नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार के विरुद्ध क्या बोले.