शिमला:सुखविंदर सिंह सरकार द्वारा जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए दफ्तरों को डिनोटिफाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब भाजपा नेता त्रिलोक कपूर पालमपुर में सात कार्यालय बंद करने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने सुखविंदर सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दी है. त्रिलोक कपूर ने याचिका के माध्यम से सरकारी दफ्तर बंद करने के फैसले को हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती देते हुए उन्हें फिर से खोलने का आग्रह किया है.
याचिका कर्ता ने इसे जनहित का मुद्दा बताया है. भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने पालमपुर उपमंडल में बंद किए गए दफ्तरों को फिर से खोलने की मांग उठाई है. त्रिलोक कपूर ने याचिका में कहा कि मौजूदा सरकार का ये फैसला द्वेष की भावना से लिया है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा ने मामले की सुनवाई शीतकालीन छुट्टियों के बाद निर्धारित की है. अदालत को बताया गया कि इस तरह का मामला पहले भी हाईकोर्ट में आया है. उस मामले में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी याचिकाकर्ता त्रिलोक कपूर की तरह आरोप लगाए हैं.