शिमला/हमीरपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी की देन, 'एकात्मक मानववाद दर्शन' आज भी विश्व के राजनीतिक पटल पर प्रासंगिक है.
भारत के सर्वश्रेष्ठ विचारकों में से एक पंडित दीनदयाल जी स्वदेशी आधारित सामाजिक आर्थिक चिंतन के सर्वश्रेष्ठ चिंतक बने. दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक देश में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उदय नहीं होगा, तब तक देश का उदय संभव नहीं है. अश्रुपूरित आंखों वाले व्यक्ति की आंखों से आंसू पहुंचकर उसके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने को वह अंतोदय की पहली सीढ़ी मानते थे.
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने अंत्योदय के मूल में कभी चुनावी लाभ नहीं देखा बल्कि वह तो समाज और गरीब के उत्थान के लिए अपने आप तक को खपा देने में विश्वास रखते थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में अंत्योदय आधारित नीति के महत्व को समझा और उस को अपनाने के लिए समाज को प्रेरणा दी.
वहीं, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्त्रोत एवं पार्टी को विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज पूरे प्रदेश के सभी 7792 बूथों पर मनाई गई और मोदी जी के राष्ट्र के नाम सम्बोधन को सुना गया. इस दौरान सभी जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम भी किए गए.