हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा में शामिल हुए सिंघी राम ने सुखराम पर साधा निशाना, 'वीरभद्र को तंग करने का बदला लेगी रामपुर की जनता' - rampur

विपक्ष पर सिंघी राम का जुबानी हमला पूर्व मंत्री पंडित सुखराम पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ठाकुर को तंग करने का आरोप. कहा- पोते को वोट न देकर पंडित सुखराम से बदला लेगी रामपुर की जनता.

भाजपा में शामिल हुए सिंघी राम ने सुखराम पर साधा निशाना

By

Published : May 3, 2019, 5:31 PM IST

रामपुर/शिमला: कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री सिंघी राम ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुतम से देश में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.

भाजपा में शामिल हुए सिंघी राम ने सुखराम पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री सिंघी राम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जब भी प्रदेश के विकास के लिए बजट मांगने केंद्र सरकार के पास जाते थे, तो सुखराम शर्मा पलटी मार लेते थे और वीरभद्र सिंह को हिमाचल खाली कटोरा लेकर वापस आना पड़ता था. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह को सबसे ज्यादा परेशान पंडित सुखराम ने किया है और इसका हिसाब रामपुर की जनता लोकसभा चुनाव में लेगी और बीजेपी को वोट करेगी.

भाजपा में शामिल हुए सिंघी राम ने सुखराम पर साधा निशाना

भाजपा में शामिल होने के बाद सिंघी राम ने दावा किया है कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में बेहतरीन काम किया है और प्रदेश में जयराम सरकार का काम भी जनता को पसंद आया है जिसके बलबूते भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.

सिंघी राम ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति होती है और कई समय से चलती आ रही है. बीजेपी में किसी भी प्रकार का परिवारवाद नहीं है. उन्होंने दावा किया कि रामपुर के बहुत से लोग भाजपा में शामिल होना चाहते हैं और सैकड़ों लोग उनके संपर्क में हैं.

गौर हो कि सिंघी राम ने भाजपा की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कर ली है. सिंघी राम ने कहा कि क्षेत्र में अब सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर भाजपा के लिए काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details