हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पुरुषोत्तम गुलेरिया का पलटवार, कहा- अपना नजरिया बदले विपक्ष

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर पलटवार किया है. पुरुषोत्तम गुलेरिया ने जवाब देते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करें पर मूल्यांकन की बात करने वाले नेता पहले स्वयं खुद का मूल्यांकन करें.

Purushottam Guleria
Purushottam Guleria

By

Published : Aug 14, 2020, 4:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी पर पलटवार किया है. पुरुषोत्तम गुलेरिया ने जवाब देते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करें पर मूल्यांकन की बात करने वाले नेता पहले स्वयं खुद का मूल्यांकन करें और जनता के सामने बताएं कि कोविड-19 के संकट काल के समय में उन्होंने क्या-क्या जन सेवा के कार्य किए.

नेता प्रतिपक्ष स्वयं अपनी प्रसिद्धि करने में लगे हैं, मुद्दा विहीन होने के बावजूद भी वह मीडिया में बने रहने के लिए कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं या तो कभी मीडिया में बेतुकी बयानबाजी.

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा नेता प्रतिपक्ष कहते है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राय नहीं मांगते हैं, पर शायद उन्हें पता नहीं है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर छोटे बड़े मुद्दे पर जनता की राय जरूर मांगते हैं. कभी ऑनलाइन पोलिंग से राय जानी जाती है या कभी ई-मेल,पत्र से राय मांगी जाती है. जयराम सरकार ने जनता को सर्वोप्रिय माना है नाकि विपक्ष को क्योंकि विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगा है.
हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है और प्रदेश में बेरोजगारी से लड़ने के लिए सटीक नीति बना रही है, कोविड 19 की माहमारी के कठिन समय मे भी हर कैबिनेट में हजारों की तादात में नौकरियां खोली जा रही हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को यह सारी चीजें नहीं दिखती है.

यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न आवास योजनाओं के तहत प्रदेश में 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री राहत कोष संकट की घड़ी में राज्य के गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है. गृहिणियों को रसोई के धुएं से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना भी शुरू की.

इस योजना के तहत, केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से वंचित परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. अब तक 2.78 लाख पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं और हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआं मुक्त राज्य बन गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.

साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य में लगभग 9 लाख 12 हजार 78 किसान लाभान्वित हुए हैं. राज्य में 977.77 करोड़ रुपये पात्र किसानों को आवंटित किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की एक और किश्त जारी कर दी है, जो किसानों को संबल बनाने में सहायक सिद्ध होगी. प्रदेश में भी लाखों किसानों को इस योजना के तहत दो हजार रुपये की एक और किश्त प्रदान की जाएगी.

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और कुछ नहीं , जयराम ठाकुर सरकार हिमाचल प्रदेश में और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मिलकर सीएम जयराम डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सभी काम तेज गति से हो रहे हैं. चाहे वह विकास के कार्य हो या जन कल्याण के काम. केवल अपने अपने देखने का नजरिया है, शायद विपक्ष को अपना नजरिया बदल कर हिमाचल में जयराम सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखना चाहिए.

पढ़ें:महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details