हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों का एनपीए बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जल्द वापस ले फैसला: राजीव बिंदल - BJP attacked government for closing NPA of doctors

हिमाचल प्रदेश में नए डॉक्टरों का एनपीए बंद किए जाने के फैसले पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज एनपीए के मुद्दे को लेकर डॉक्टरों के समर्थन में भाजपा भी उतर आई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि डॉक्टरों का एनपीए बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पढ़िए पूरी खबर...

BJP leader Dr Rajeev Bindal
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल.

By

Published : May 28, 2023, 7:12 PM IST

Updated : May 28, 2023, 7:24 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों को मिलने वाला एनपीए बंद कर दिया है. जिसके खिलाफ डॉक्टर खड़े हो गए हैं. दरअसल, डॉक्टर एनपीए बंद करने के विरोध में सोमवार 29 मई से डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने जा रहे हैं. वहीं डॉक्टरों के समर्थन में भाजपा भी उतर आई है और सरकार के इस फैसले को डॉक्टरों के साथ बहुत बड़ा अन्याय करार दिया है साथ ही सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

'अस्पतालों पर निर्भर होती है 95% स्वास्थ्य सेवाएं':भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि चिकित्सा सेवा हिमाचल के परिवेश के अंदर अति महत्वपूर्ण है. दूरदराज क्षेत्रों सहित हिमाचल प्रदेश में 95% स्वास्थ्य सेवाएं प्राइमरी हेल्थ सेंटर, सीएचसी और अस्पतालों पर निर्भर होती है. हाल ही में जो हिमाचल प्रदेश के डॉक्टरों से उनका एनपीए सरकार द्वारा वापस लिया गया है. वह प्रदेश के डॉक्टरों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक और विशेषकर हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक बेहतरीन सेवाएं देने के लिए जाना जाती है.

'सर्वश्रेष्ठ भूमिका में रहते हैं हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर':भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज से नहीं पहले से ही कठिन और विपरीत परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर अग्रिम और सर्वश्रेष्ठ भूमिका में रहते हैं. सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए और चिकित्सकों द्वारा हिमाचल प्रदेश की जनता को दी जाने स्वास्थ्य सेवाओं के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला जनविरोधी है और इस फैसले को तुरंत प्रभाव से सरकार वापस ले और डॉक्टर को मिलने वाले एनपीए को जारी रखा जाए.

ये भी पढ़ें:NPA के मुद्दे पर बेनतीजा रही स्वास्थ्य मंत्री और डॉक्टर्स की बातचीत, 29 मई से पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान

Last Updated : May 28, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details