हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना के समर्थन में उतरीं बबीता फोगाट, शिवसेना पर जमकर साधा निशाना - बबीता सपोर्ट कंगना रनौत

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने और बीएमसी की ओर से उनके ऑफिस को गिराए जाने को लेकर देश में सियासत गरमाती जा रही है. हरियाणा की दंगल गर्ल ने ट्वीट कर कंगना रनौत की हौसला अफजाई की. साथ ही शिवसेना को भी खूब भला बुरा कहा.

phogat tweet support kangna ranaut
बबीता फोगाट ट्वीट कंगना रनौत

By

Published : Sep 9, 2020, 8:24 PM IST

चंडीगढ़/शिमला:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची. वहीं कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनका ऑफिस गिरा दिया था. कंगना के ऑफिस को गिराए जाने को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं हरियाणा की दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ट्वीट कर कंगना का सपोर्ट किया.

ट्वीट करते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने अपने खून पसीने की कमाई से मुंबई में एक सपनों का घर बसाया था, जिसको उद्धव ठाकरे सरकार ने चंद मिनटों में धराशाई कर दिया. उद्धव ठाकरे जी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आज नहीं तो कल हिंदुस्तान याद रखेगा.

बीजेपी नेता बबीता फोगाट के ट्वीट.

वहीं बॉलीवुड हस्तियों पर तंज कसते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'बॉलीवुड की मोमबत्ती गैंग अब कहां सो रहा है. अब कोई अवॉर्ड वापसी नहीं करेगा. कंगना जैसी बहादुर बहन देशवासियों कभी-कभी पैदा होती है. इनको टूटने मत देना. बहन के साथ पूरा देश खड़ा है.

साथ ही शिवसेना पर नाराजगी जाहिर करते हुए बबीता ने कहा कि गीदड़ की जब मौत आती है तो फिर वह शहर की तरफ भागता है, यही हाल शिवसेना का है. कंगना रनौत बहन डरने वाली नहीं है. जब पूरा देश उनके साथ है तो ऑफिस फिर बन जाएगा, लेकिन शिवसेना की औकात का पता चल गया. बहन डरना नहीं है पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें:उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

ये भी पढ़ें:कंगना का ऑफिस तोड़ने पर हिमाचल में भी विरोध, MLA होशियार सिंह बोले- हमने चूड़ियां नहीं पहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details