चंडीगढ़/शिमला:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंची. वहीं कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनका ऑफिस गिरा दिया था. कंगना के ऑफिस को गिराए जाने को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं हरियाणा की दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ट्वीट कर कंगना का सपोर्ट किया.
ट्वीट करते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी ने अपने खून पसीने की कमाई से मुंबई में एक सपनों का घर बसाया था, जिसको उद्धव ठाकरे सरकार ने चंद मिनटों में धराशाई कर दिया. उद्धव ठाकरे जी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आज नहीं तो कल हिंदुस्तान याद रखेगा.
वहीं बॉलीवुड हस्तियों पर तंज कसते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि 'बॉलीवुड की मोमबत्ती गैंग अब कहां सो रहा है. अब कोई अवॉर्ड वापसी नहीं करेगा. कंगना जैसी बहादुर बहन देशवासियों कभी-कभी पैदा होती है. इनको टूटने मत देना. बहन के साथ पूरा देश खड़ा है.