शिमला: कृषि कानून के समर्थन में हिमाचल का भाजपा किसान मोर्चा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगा. इसके लिए पत्रक वितरण किए जाएंगे और 3 लाख हस्ताक्षर करवा कर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हस्ताक्षर भेज कर हिमाचल की जनता की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया जाएगा, क्योंकि इस किसान कानून से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद केंद्र सरकार ने किसान हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसमें किसान सम्मान निधि 10 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई है. जो कि लगभग 95 हज़ार करोड रुपए है.
2022 तक किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य रखा है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति बिल को आया है. इस बिल से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी किसान मोर्चा कृषि कानून के पक्ष में जन जागरण और संपर्क अभियान चलाएगा. जिसके अंतर्गत किसान मोर्चा का कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में घर घर जाकर इस बिल की विस्तृत जानकारी देगा.
राकेश शर्मा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां निजी स्वार्थ के चलते और कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें किसानों की आड़ में अपने स्वार्थ को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे भाजपा किसान मोर्चा कभी भी सफल नहीं होने देगा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार वह केंद्रीय कृषि मंत्री हमेशा से सुझाव वह वार्ता के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन यह आंदोलन पर बैठे लोग फिर भी कानून निरस्त करने पर अड़े हैं.
बिचौलियों के गैरकानूनी धंधे बंद हो जाएंगे
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इन कृषि कानूनों से कई बिचौलियों के गैरकानूनी धंधे बंद हो जाएंगे इन्हीं लोगों को आज समस्या हो रही है. जिनका किसान मोर्चा विरोध करता है. उन्होंने कहा कि इस बिल से किसानों पशुपालकों मछुआरों को लाभ होगा.
राकेश शर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बार बार कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य भविष्य में यथावत रहेगा और मंडियों में भी किसान अपना उत्पादन पूर्व वक्त ही बेच सकेंगे. वह केंद्र सरकार लिखित में देने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है. न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है. तो मोदी सरकार किसानों के विरोधी कैसे हो सकती है, जबकि अन्य पार्टियां जो आज इस बिल का विरोध कर रही है पूर्व में हुए चुनाव में उनके घोषणा पत्र तक में इस बिल का जिक्र किया गया था.
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा और राजस्थान में पंचायती राज चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है.