हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कैबिनेट के फैसलों को किया स्वागत

By

Published : Aug 11, 2020, 10:41 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जयराम सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के कार्यकाल में चौमुखी विकास कर रहा है. कैबिनेट के फैसले से प्रदेश के सभी क्षेत्र लाभ मिलेगा.

himachal president Suresh Kashyap
himachal president Suresh Kashyap

शिमलाःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जयराम सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कैबिनेट में जल शक्ति विभाग में 2,322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया.

इनमें विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के तहत 718 पैरा पम्प ऑपरेटर, 162 पैरा फिटर्स और 1442 बहुउदेशीय कार्यकर्ता शामिल हैं, जो 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं का संचालन करेंगे. सरकार ने यह फैसला लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों के द्वार खोले हैं.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बिलासपुर जिला के झण्डूता में लोक निर्माण विभाग का नया मण्डल खोलने और विभाग के घुमारवीं मण्डल के अन्तर्गत बरठीं, झण्डूता और कलोल को इसके नियंत्रण में लाने के अतिरिक्त आवश्यक पद सृजित करने का निर्णय का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विस-108 के सुचारू संचालन के लिए विशेष अंतरिम उपाय के रूप में समझौता प्रावधानों के ऊपर प्रावधान करने और जीवीके-ईअमआरआई के कर्मचारियों को अंतरिम वेतन का भुगतान करने के निर्णय को जनता के लिए अच्छा निर्णय बताया.

प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने सरकार द्वारा कांगड़ा जिला के शाहपुर में नगर पंचायत के गठन को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित करने का निर्णय लिया यह कांगड़ा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धी है. बीजेपी नेताओं ने बताया कि हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर के कार्यकाल में चौमुखी विकास कर रहा है. कैबिनेट के फैसले से प्रदेश के सभी क्षेत्र लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-यहां कंपनी सैलरी न देकर जबरदस्ती दिलवा रही रिजाइन! कामगारों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़ें-प्रदेश सरकार पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप, राठौर ने CM जयराम से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details