हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर भाजपा मंडल ने आयोजित किया 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, मिशन रिपीट पर की चर्चा - BJP rampur news

रामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. समापन समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन संजीव कटवाल ने संगठन को मजबूत करने और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए.

Rampur BJP Mandal
रामपुर भाजपा मंडल

By

Published : Mar 6, 2021, 9:50 AM IST

रामपुर:बीजेपी नेभाजपा कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए रामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. समापन समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन संजीव कटवाल ने संगठन को मजबूत करने और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए.

जनता तक पहुंचाए सरकार की योजनाएं

इस दौरान संजीव कटवाल ने हस्तशिल्प और हथकरघा सेजुड़े लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी जानकारी दी. रामपुर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित इस शिविर में संगठन के कई नेताओं ने केंद्र और प्रदश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही.

वीडियो.

इस दौरान उन्होंने संगठन को 2022 के चुनाव के लिए मजबूत कर आगे ले जाने के लिए कहा. शिविर के दौरान प्रदेश भाजपा सचिव बिहारी लाल ने पार्टी सिद्धांत और उनकी विचारधारा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि देश केप्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए सजगरहना होगा ताकि देश का समग्र विकास हो सके.

पढ़ें:पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस

पढ़ें:कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details