रामपुर:बीजेपी नेभाजपा कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए रामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया. समापन समारोह के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन संजीव कटवाल ने संगठन को मजबूत करने और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए.
जनता तक पहुंचाए सरकार की योजनाएं
इस दौरान संजीव कटवाल ने हस्तशिल्प और हथकरघा सेजुड़े लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी जानकारी दी. रामपुर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित इस शिविर में संगठन के कई नेताओं ने केंद्र और प्रदश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की बात कही.